Search

राहुल गांधी ने Annual Legal Conclave में कहा, 10 -15 सीटें कम आती तो मोदी पीएम नहीं बन पाते

 New Delhi :  राहुल गांधी ने आज  Annual Legal Conclave 2025 में वकीलों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबने कांग्रेस पार्टी को बनाया है. शुरुआत में कांग्रेस वकीलों की ही पार्टी थी. गांधी, नेहरू, पटेल, अम्बेडकर सब वकील थे, आप सब कांग्रेस की बैकबोन हैं.

 

 

 

 

 

राहुल गांधी ने कहा कि  संविधान वो ताकत है, जो देश के हर नागरिक को सम्मान के साथ जीने और अपने अधिकारों के लिए लड़ने का हौसला देता है.  हमें इसी ताकत के साथ आगे बढ़ना है. अन्याय को रोकना है, नफरती को हराना है और देश को बचाना है.

 

 


Conclave में मौजूद लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी, इस पर राहुल ने उन्हें रोकते हुए कहा कि मैं राजा नहीं हूं, होना भी नहीं चाहता हूं, राजा के खिलाफ हूं, इस कांसेप्ट के खिलाफ हूं. 

 

 


राहुल गांधी ने कहा कि 2014 से ही मुझे लगता था कि चुनाव प्रक्रिया में कुछ गड़बड़ी है. कहा कि गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश में एक भी सीट नहीं मिलने की बात पर मैं चौंकता था. उस समय मैं कुछ नहीं बोलता था क्योंकि मेरे पास सबूत नहीं थे. राहुल ने कहा कि महाराष्ट्र में कुछ ऐसा हुआ. जिसने मुझे सोचने पर विवश कर दिया.

 

 

 

राहुल ने कहा कि लोकसभा में हमारी बंपर जीत हुई लेकिन विधानसभा में जबरदस्त हार हुए. राहुल ने कहा कि चुनावी गड़बड़ी का डाटा हमारे पास है. हम उसे रिलीज करेंगे, यह एटम बम है.

 

 


राहुल ने आरोप लगाया कि हमें जो बूथ स्तरीय सूची की कॉपी दी जाती है, वो स्कैन नहीं हो सकती. कहा कि 6.5 लाख लोग वोट करते हैं, उसमें 1.5 लाख वोट फेक होते हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने कहा, भाजपा को अगर 10 -15 सीटें कम आती तो मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं बन पाते. कहा कि चुनाव में कम से कम 70-100 सीटों पर धांधली की गयी है इसका सबूत है मैं साबित करूंगा. 

 

 

 

राहुल गांधी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में वोट की चोरी कैसे होती है? कहा कि  भारत में चुनाव प्रणाली मृतप्राय है.  याद रखें कि  भारत के प्रधानमंत्री बहुत कम बहुमत से पद पर हैं.अगर 15 सीटों पर धांधली नहीं हुई होती, तो वह भारत के प्रधानमंत्री नहीं होते. हम साबित कर देंगे कि लोकसभा में धांधली हो सकती है और हुई भी थी.

 

 

 

 

राहुल ने फिर एक बार चुनाव आयोग पर हमलावर होते हुए कहा कि जो संस्था इसे (चुनाव) नियंत्रित, संरक्षित और बचाती है, उस पर कब्ज़ा कर लिया गया है.  मेरे पास अब 100 प्रतिशत सबूत हैं. 

 

 

 


राहुल गांधी ने कहा, मुझे याद है जब मैं कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ रहा था, तो अरुण जेटली को मुझे धमकाने के लिए भेजा गया था. उन्होंने कहा, अगर तुम इसी रास्ते पर चलते रहे, सरकार का विरोध करते रहे और कृषि कानूनों पर हमसे लड़ते रहे, तो हमें तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ेगी.

 

 

मैंने जवाब दिया,  मुझे लगता है कि तुम्हें पता नहीं है या तुम्हें अंदाज़ा भी नहीं है कि तुम किससे बात कर रहे हो. हम कांग्रेसी हैं, और हम कायर नहीं हैं. हम कभी झुकते नहीं. महाशक्ति अंग्रेज़ भी हमें झुका नहीं सके.

 

 

राहुल गांधी ने Annual Legal Conclave 2025  में राफेल डील को लेकर कहा कि उनके पास सबूत थे कि पीएमओ और एनएसए ने कैसे उस डील को प्रभावित किया.

 

राहुल ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि वह इस देश के इतिहास और धर्म पर हमला कर रही है. जो भी दल या व्यक्ति हिंदुत्व को समझता है. वह इसकी गहराई को जनता है तो जरूर समझेगा की ये हिंदुत्व पर भी हमला कर रहे हैं.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp