Search

सरदार पटेल जी की जयंती पर रांची में गूंजी एकता की दौड़,रन फॉर यूनिटी' में शामिल हुए सैकड़ों पुलिसकर्मी

Ranchi : भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती आज पूरे देश में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई जा रही है.स्वतंत्र भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री रहे सरदार पटेल ने 562 रियासतों को एकजुट कर देश की एकता को मजबूत किया.

 

उन्हें भारत का लौह पुरुष कहा जाता है. महात्मा गांधी के निकट सहयोगी रहे पटेल ने स्वतंत्रता संग्राम और किसानों के अधिकारों की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस लिए उनका जन्मदिन 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो देश की अखंडता, एकता और भाईचारे का प्रतीक है.

 

ऐसे में रांची पुलिस की ओर से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया.ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर के नेतृत्व में कार्य क्रम का आयोजन किया गया. इस क्रम में पुलिसकर्मियों ने उत्साह से भाग लिया गया.दौड़ की शुरुआत नवीन पुलिस केंद्र राँची से होते हुए और यह शहर के अलग अलग मार्गों से होकर गुजरी. इस कार्यक्रम को देश में एकता, अनुशासन और राष्ट्रभावना को सशक्त करने के उदेश्य से किया गया.

 

साथ ही ओटीसी ग्राउंड राँची में भी रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक सी.पी. सिंह जी शामिल हुए.इस अवसर पर उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों और उनके राष्ट्र निर्माण में योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता हमारी सबसे बड़ी शक्ति है, हमें इसे सदैव बनाए रखना चाहिए.

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp