Search

कौशल दिवस पर युवाओं को मिला नौकरी और स्वरोजगार का तोहफा

Ranchi: विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर रांची के कांके में एक कार्यक्रम हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत कई युवाओं को नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए गए. साथ ही स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सिलाई मशीन भी बांटी गई.

 

इस कार्यक्रम में झारखंड कौशल विकास मिशन के निदेशक शैलेन्द्र कुमार लाल ने युवाओं को कहा कि अपनी मेहनत और ऊर्जा को सही कामों में लगाएं. आज के समय में कंप्यूटर और नई तकनीक को सीखना बहुत जरूरी है. इससे आगे चलकर अच्छा भविष्य बन सकता है.

 

नौकरी और ट्रेनिंग के लिए नई शुरुआत

 

कार्यक्रम में एक नई योजना EXCEL (कॉलेज छात्रों के लिए ट्रेनिंग योजना) की भी शुरुआत हुई. इसके लिए Institute of Civil Engineers Society (ICES) के साथ समझौता किया गया. इसके अलावा World Skills 2025-26 प्रतियोगिता की तैयारी भी शुरू हो गई है.

 

अलग-अलग कामों की झलक

 

कार्यक्रम में कई स्टॉल लगे थे, जिनमें हेल्थकेयर, सोलर पैनल, फैशन डिजाइनिंग, खाना बनाने से जुड़े काम, मेकअप और इलेक्ट्रॉनिक मरम्मत जैसे हुनर दिखाए गए. ये सब देखकर युवाओं ने बहुत कुछ सीखा.

 

कई बड़े अधिकारी रहे मौजूद

 

इस कार्यक्रम में श्रम विभाग के अधिकारी सुनील सिंह, रवि रंजन कुमार, राजीव रंजन कुमार समेत कई अधिकारी, ट्रेनिंग देने वाले संस्थान और प्रशिक्षण लेने वाले युवा भी मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp