New Delhi : देशभर के धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर नये साल की खुशियां मनाने भारी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है. इस बार धार्मिक स्थलों का रिकार्ड टूटने वाला है. खबरों के अनुसार अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए दो लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.
इसके अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन करने 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालु अब तक पहुंच गये हैं. वृंदावन में 4 लाख भक्तों की मौजूदगी है.
उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान के जैसलमेर में पर्यटकों की भीड़ उमड़ पडी है. पिछले 10 साल का रिकार्ड इस बार टूटने की बात कही जा रही है. सीकर के खाटूश्यामजी में नये साल पर 72 घंटे दर्शन की व्यवस्था की गयी है.
उज्जैन के महाकाल लोक में साल के पहले दिन 1 जनवरी को 12 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया गया है. कश्मीर के पर्यटन स्थलों पर भी सैलानियों की भीड़ है. जानकारी के अनुसार गुलमर्ग और पहलगाम आदि विंटर डेस्टिनेशन में होटलों की बुकिंग 100फीसदी तक पहुंच गयी है.
लोगों को अब आतंकी घटनाओं का खौफ शायद नहीं सता रहा है. जम्मू के वैष्णो देवी मंदिर में भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. गुजरात, मध्य प्रदेश. महाराष्ट्र, गोवा सहित अन्य राज्यों के पर्यटन स्थलों व धार्मिक स्थलों पर भी भीड़ बढ़ रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment