Ranchi : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने भाजपा पर उनके बयान को गलत संदर्भ में प्रस्तुत करने का आरोप लगाते हुए कड़ा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा जानबूझकर उनके वक्तव्यों को तोड़-मरोड़कर जनता के सामने रख रही है, जबकि वास्तविकता इससे बिल्कुल भिन्न है.
मंत्री अंसारी ने स्पष्ट किया कि उन्होंने केवल फर्जी BLO के नाम पर सक्रिय असामाजिक तत्वों की बात उठाई थी. उन्होंने कहा कि कुछ लोग नकली BLO बनकर ग्रामीणों को डराने, धमकाने और उनसे पैसे वसूलने की कोशिश कर रहे थे.
जामताड़ा के साइबर फ्रॉड प्रभावित क्षेत्र होने के कारण इस प्रकार की शिकायतें पहले भी मिल चुकी हैं. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने नाम काटने का भय दिखाकर पैसे मांगने वालों के खिलाफ शिकायतें दी थीं, जिन्हें उन्होंने उपायुक्त जामताड़ा के संज्ञान में लाकर विशेष निगरानी की मांग की थी.
डॉ अंसारी के अनुसार, इसी संदर्भ में उन्होंने ग्रामीणों से अपील की थी कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति फर्जी BLO बनकर आए, तो उसकी सूचना तुरंत दें. उन्होंने कहा कि वास्तविक BLO सम्मानित सरकारी अधिकारी होते हैं और चुनाव प्रक्रिया का अभिन्न हिस्सा हैं. उनका उद्देश्य केवल यह सुनिश्चित करना था कि कोई भी फर्जी व्यक्ति लोगों को धोखा न दे और निर्वाचन आयोग की प्रक्रिया पूरी निष्पक्षता के साथ संचालित हो.
भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी मुद्दा-विहीन हो चुकी है और उनके प्रति अनावश्यक भय और हताशा से ग्रसित है. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावों के दौरान भी भाजपा ने उनके बयानों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया, जिसे जनता ने पूरी तरह नकार दिया.
मंत्री अंसारी ने चुनौती भरे स्वर में कहा कि यदि भाजपा के पास मुद्दों की कमी है, तो वे उनसे मांग सकती है. उन्होंने कहा कि भाजपा को झूठ फैलाने और उनके वक्तव्यों को तोड़ने-मरोड़ने की राजनीति बंद कर सच्चाई का सामना करना चाहिए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment