Dhanbad : लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर शुक्रवार को धनबाद विधायक धनबाद विधायक की ओर से कुमारहट्टी में साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हर वर्ष की भांति इस बार भी विधायक ने गरीब और जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी वितरित कर खुशियां बांटीं और छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
साड़ी वितरण के दौरान कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं की भारी भीड़ देखने को मिली .सभी ने विधायक के इस कदम की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज में सहयोग और सौहार्द की भावना बढ़ती है.
मौके पर विधायक राज सिन्हा ने कहा कि छठ पूजा लोक आस्था, पवित्रता और एकता का प्रतीक है. यह पर्व समाज को जोड़ने और श्रद्धा का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि हर वर्ष इस अवसर पर जरूरतमंदों के बीच साड़ी वितरण कर अपार खुशी मिलती है
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment