Search

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर बहरागोड़ा में भाजपाइयों ने बच्चों के बीच बांटे शिक्षण सामग्री

बच्चों के बीच भाजपा नेता.

Himangshu Karan

Bahragora: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बहरागोड़ा मंडल के अध्यक्ष राजकुमार कर के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया.  इस दौरान, पार्टी कार्यकर्ताओं ने माटीहाना पंचायत के कोटशोल गांव में स्थित हरिजन क्लब भवन में स्कूली बच्चों के बीच कॉपी और कलम बांटे.

'सेवा पखवाड़ा' के तहत होंगे कई आयोजन

यह कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले 'सेवा पखवाड़ा' का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा भाव से मनाना है. इस सेवा पखवाड़ा के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें स्वच्छता अभियान, 'एक पेड़ मां के नाम', पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती, गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम शामिल हैं.

यह थे उपस्थित

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष बाप्तु साव, एससी मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष महादेव बैठा, दीपांकर साव, गौरी महतो, प्रह्लाद घोष, जगन्नाथ नायक, टुना नायक और तरुण बेरा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. यह कार्यक्रम भाजपा की सामुदायिक सेवा और शिक्षा को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसके तहत जरूरतमंद बच्चों को शैक्षणिक सामग्री प्रदान की गई.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp