Search

जामताड़ा जिला स्वास्थ्य समिति में 84 पदों पर संविदा बहाली, ऑनलाइन आवेदन शुरू

Lagatar Desk : जिला स्वास्थ्य समिति, जामताड़ा ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत वर्ष 2025 के लिए बड़े पैमाने पर संविदा नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की है. इस बहाली के जरिए जिले में कुल 83 रिक्त पदों को भरा जाएगा. ये नियुक्तियां विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के अंतर्गत की जाएंगी और सभी पद संविदा आधार पर होंगे.

 

उपलब्ध जानकारी के अनुसार, आरसीएच कार्यक्रम में एएनएम के 37 पद, स्टाफ नर्स के 3 पद, कोल्ड चेन हैंडलर का 1 पद और ब्लॉक डाटा मैनेजर के 3 पद शामिल हैं. इसके अलावा आईडीएसपी के तहत डाटा मैनेजर का 1 पद और कुपोषण उपचार केंद्र के लिए न्यूट्रिशनल काउंसलर का 1 पद निर्धारित किया गया है.

 

अन्य कार्यक्रमों में भी बड़ी संख्या में पद शामिल हैं. एसएनसीयू के लिए स्टाफ नर्स के 9 पद और एनबीएसयू के लिए 1 पद रखा गया है. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में फार्मासिस्ट के 6, ऑप्थैल्मिक असिस्टेंट के 2 और जीएनएम के 2 पद शामिल हैं. एनपीएचसीई कार्यक्रम के तहत अस्पताल परिचारक के 2, सेनेटरी अटेंडेंट के 2 और रिहैबिलिटेशन वर्कर के 3 पदों पर बहाली होगी.

 

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट और साइकियाट्रिक सोशल वर्कर के एक-एक पद शामिल हैं. वहीं एनटीईपी और एनवीबीडीसीपी कार्यक्रमों के तहत एसटीएस के 2, एसटीएलएस का 1, डीएमसी एलटी का 1, टीबी एचआईवी विजिटर का 1, लैब टेक्नीशियन का 1, वीबीडी कंसल्टेंट का 1 और मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर के 2 पद निर्धारित किए गए हैं.

 

पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग तय की गई है. अधिकांश पदों पर इंटरमीडिएट, डिप्लोमा, स्नातक या परास्नातक योग्यता के साथ संबंधित क्षेत्र का अनुभव जरूरी रखा गया है. कुछ पदों के लिए कंप्यूटर ज्ञान, पंजीकरण प्रमाण पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस भी अनिवार्य है.

 

आयु सीमा की गणना विज्ञापन जारी होने की तिथि के आधार पर की जाएगी. सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष रखी गई है, जबकि आरक्षित वर्ग, महिलाओं और दिव्यांग अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट मिलेगी.

 

चयन प्रक्रिया शैक्षणिक अंकों, लिखित परीक्षा, तकनीकी परीक्षा या स्किल टेस्ट के आधार पर होगी. सभी पदों पर जिला स्तरीय रोस्टर का पालन किया जाएगा. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है और निर्धारित शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. आवेदन की अंतिम तिथि 4 फरवरी 2026 तय की गई है.

 

जिला स्वास्थ्य समिति ने साफ किया है कि सभी नियुक्तियां केवल संविदा पर होंगी और भविष्य में नियमित नियुक्ति का कोई दावा मान्य नहीं होगा. कार्य संतोषजनक रहने पर संविदा अवधि बढ़ाई जा सकती है, जबकि गलत जानकारी पाए जाने पर अभ्यर्थिता किसी भी स्तर पर रद्द की जा सकती है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp