Ranchi: रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर आज उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया की अध्यक्षता में सरकार की प्रायोजन योजना को लेकर ऑनलाइन बैठक हुई.
इस बैठक में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और शहरी क्षेत्र के अंचल अधिकारी शामिल हुए. बैठक में सामाजिक सुरक्षा और बाल संरक्षण विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे.
गरीब और जरूरतमंद बच्चों के लिए योजना
अधिकारियों को बताया गया कि यह योजना 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए है. जिन बच्चों के परिवार की सालाना आमदनी 75 हजार रुपये तक है, उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा.
योजना का लाभ उन बच्चों को दिया जाएगा
जिनके माता-पिता नहीं हैं
जिन्हें माता-पिता ने छोड़ दिया है
जो रिश्तेदारों के साथ रहते हैं
जिनके माता-पिता गंभीर बीमारी या दिव्यांगता से पीड़ित हैं
जिनके माता-पिता जेल में हैं
जो बाल मजदूरी, बाल विवाह या शोषण का शिकार हुए हैं
इन बच्चों को पढ़ाई, खान-पान और इलाज के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी.
हर प्रखंड से 10 बच्चों का चयन
बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने प्रखंड से कम से कम 10 बच्चों की पहचान करें. चुने गए बच्चों की सूची 31 जनवरी 2026 तक जमा करनी होगी.
बच्चों के भविष्य के लिए कदम
सरकार का कहना है कि इस योजना से गरीब और जरूरतमंद बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा और उनका भविष्य बेहतर होगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment