Search

सिपाही से ASI में प्रोन्नति : सिर्फ 13 पुलिसकर्मी पाए गए योग्य

Ranchi :  सिपाही से एएसआई स्तर में प्रोन्नति पाने के लिए सिर्फ 13 पुलिसकर्मी योग्य पाए गए. इनमें शंकर प्रसाद सिंह, राजेश कुमार रवि, दीपक गुप्ता, सतीश कुमार, इरफान अहमद, संजय पाल, संतोष तिवारी, रवि कुमार, संजय कुमार यादव, दीपक महंती, गजेंद्र तिवारी, विश्वनाथ मरांडी और निरुदा सोरेन शामिल हैं.

 

16 सिपाही को प्रोन्नोति के लिए रखा गया लंबित

दरअसल बीते साल 26 से 30 सितंबर तक पुलिस मुख्यालय में सिपाही से एएसआई की कोटि में प्रोन्नति के लिए केंद्रीय चयन पर्षद की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान कुल 44 आरक्षियों के मामलों को लंबित की श्रेणी में रखा गया था. इसके बाद दोबारा 11 फरवरी 2025 को बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें लंबित कुल 44 आरक्षियों का मनोनयन उपलब्ध कराया गया. जिसमें से सिर्फ 13 सिपाही प्रोन्नति योग्य पाए गए. इसके अलावा 12 सिपाही प्रोन्नति के लिए अयोग्य पाया गया. जबकि 16 सिपाही को प्रोन्नति के लिए लंबित रखा गया है और तीन के नाम पर विचार ही नहीं किया गया.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp