Search

केदारनाथ धाम का खुला कपाट, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लिया आशीर्वाद, एक दिन में 12 हजार श्रद्धालु करेंगे दर्शन

Lagatar Desk : शुक्रवार को केदारनाथ धाम के कपाट खुल गये है. कपाट वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खोल दिये गये है. कपाट शुक्रवार सुबह 6 बजकर 25 मिनट में सीएम पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में खोला गया है. रावल भीमा शंकर लिंग ने पौराणिक परंपरा व विधि विधान से बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खोले. बताया जा रहा है कि . मंदिर को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. कपाट खुलने के दौरान करीब 20 हजार श्रद्धालु मौजूद थे.बाबा केदार की डोली को आर्मी बैंड और स्थानीय वाद्य यंत्रों के साथ मंदिर परिसर की ओर लाया गया है. जिसके बाद जयकारा लगाते हुए मंदिर का कपाट खोल दिया गया है. कपाट खुलते ही सम्पूर्ण केदारपुरी जय बाबा केदार के जयकारों से गुंजायमान हो उठी. इसे भी पढ़ें - डॉक्टर">https://lagatar.in/doctor-extortion-case-mla-purnima-and-ragini-retaliate-against-each-other/">डॉक्टर

से रंगदारी मामला : विधायक पूर्णिमा और रागिनी ने एक दूसरे पर किया पलटवार

8 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे.

बता दें कि केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या तय कर दी गई है. एक दिन में मात्र 12 हजार श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे. जबकि बद्रीनाथ में 15 हजार और गंगोत्री में 7 हजार और यमुनोत्री में 4 हजार श्रद्धालुओं को ही प्रतिदिन दर्शन करने की अनुमति होगी.गौरतलब है कि गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुल चुके हैं. जबकि 8 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है क्योंकि आने वाले कई दिनों के लिए रेजिस्ट्रेशन पहले से ही फुल चल रहे हैं. इसे भी पढ़ें - भारी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-heavy-fall-sensex-fell-by-825-points-bajaj-finance-shares-fell-3-09-percent/">भारी

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 825 अंक टूटा, बजाज फाइनेंस के शेयर 3.09 फीसदी लुढ़के

यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था, खान-पान और पार्किंग की पूरी व्यवस्था की है.

श्रद्धालु उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग द्वारा संचालित पोर्टल https://registrationandtouristcare.uk.gov.in

पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था, खान-पान और पार्किंग की पूरी व्यवस्था की है. श्रद्धालुओं को आगमन से पहले राज्य के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने का भी निर्देश दिया गया है. इसे भी पढ़ें - BIG">https://lagatar.in/big-breaking-ed-raids-at-many-places-including-the-house-of-ias-pooja-singhal-jharkhand-bihar-rajasthan-haryana/">BIG

BREAKING : IAS पूजा सिंघल के घर समेत झारखंड, बिहार, राजस्थान, हरियाणा समेत कई जगह ईडी का छापा [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp