Search

'ऑपरेशन सिंदूर' वाली पतंग की बाजार में जबरदस्त डिमांड, बच्चों और युवाओं की पहली पसंद

Ranchi: देशभर में 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है. इस पर्व के मौके पर आसमानों में रंग-बिरंगी पतंगें उड़ती नजर आती है. जिससे शहर का नज़ारा और भी खूबसूरत हो जाता है. मकर संक्रांति से पहले ही बाजारों में रौनक लौट आई है. जगह-जगह पतंगों की दुकानें सजी हुई हैं, जहां सुबह से ही बच्चों से लेकर युवाओं तक की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.

Uploaded Image

 

दुकानों पर सजी रंग-बिरंगी और आकर्षक डिजाइनर पतंगें लोगों को खूब लुभा रही हैं. इस वर्ष बाजार में खास तौर पर ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना के शौर्य को दर्शाने वाली पतंगें लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं. कई पतंगों पर आई लव माई इंडिया, मेरा भारत महान और भारत माता की जय जैसे देशभक्ति से जुड़े संदेश लिखे गए हैं. तिरंगे के रंगों में बनी पतंगें भी खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं.

 

बच्चों के लिए कार्टून और विभिन्न डिजाइन वाली पतंगें उपलब्ध हैं. वहीं लड़कियों के लिए तितली, फूल और अन्य आकर्षक डिजाइनों की पतंगें बाजार में खूब बिक रही हैं. इस वर्ष दो कमानी वाली पतंगें भी बाजार में आई हैं. कागज, प्लास्टिक और कपड़े से बनी विभिन्न किस्म की पतंगें लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं.

 

बाजार में इस बार आगरा, बरेली, मुरादाबाद और बनारस जैसे शहरों से पतंगें मंगाई गई हैं. इनमें मुरादाबाद की कागज की पतंगों की सबसे अधिक मांग है, जबकि बरेली का पांडा सूती तागा लोगों को खासा पसंद आ रहा है. कर्बला चौक स्थित एक पतंग दुकानदार ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस साल पतंगों के दामों में लगभग 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है. इसके बावजूद लोगों में पतंग उड़ाने को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. दुकानदारों के अनुसार, मकर संक्रांति के अवसर पर इस वर्ष बाजार में लगभग चार से पांच लाख रुपये तक के कारोबार की संभावना है.

 

पतंगों के दाम (प्रति पीस रुपए में)

कागज की पतंग: 10 से 50 रुपए तक
प्लास्टिक की पतंग: 5 से 50 रुपए तक
कपड़े की पतंग: 50 से 500 रुपए तक
तागा: 400 से 4000 रुपए तक

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp