Search

ऑपरेशन सिंदूर :  विदेश गये ऑल-पार्टी डेलिगेशन में शामिल सांसद पीएम मोदी से मिलेंगे

New Delhi :  खबर है कि ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के खिलाफ भारत का पक्ष दुनिया के कई देशों के सामने रखने गये ऑल-पार्टी डेलिगेशन में शामिल सांसदों से पीएम मोदी आज शाम मिलेंगे. डेलिगेशन की  मुलाकात शाम 7 बजे प्रधानमंत्री आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर होगी.

 


न्यूज एजेंसी ANI ने संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के हवाले से यह खबर दी है.  पीएम से मुलाकात के दौरान  डेलिगेशन में शामिल सदस्य अपने विदेश दौरों में हुई बातचीत की जानकारी पीएम मोदी को देंगे.  

 


केंद्र की मोदी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद अलग-अलग पार्टियों के 59 सांसदों के 7  डेलिगेशन को 33 देशों में भेजा था. डेलिगेशन के साथ 8 पूर्व राजनयिक भी शामिल किये गये थे. 

 


22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की धर्म पूछ कर हत्या कर दी गयी थी. इसके जवाब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत दिया.  7 मई को भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इन हमलों में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गये.

 

इसके बाद पाकिस्तान द्वारा जवाब दिये जाने की कोशिश की गयी. भारतीय शहरों में ड्रोन हमले किये गये, जिन्हें भारत ने विफल कर दिया. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के 11 एयर बेस पर हमला कर उन्हें तबाह कर दिया. 

 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद  विदेश गये सात डेलिगेशन में से चार का नेतृत्व एनडीए में शामिल पार्टियों के नेताओं ने किया.  तीन डेलिगेशन का नेतृत्व विपक्षी दलों के नेताओं ने किया. सत्ता पक्ष की ओर से भाजपा के रविशंकर प्रसाद और जय बैजयंत पांडा, जेडीयू के संजय कुमार झा और शिवसेना (शिंदे) के श्रीकांत शिंदे ने नेतृत्व किया.  विपक्ष की ओर से नेतृत्व कांग्रेस के शशि थरूर, डीएमके की कनिमोझी करुणानिधि और एनसीपी (एसपी) की सुप्रिया सुले ने किया. 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp