Search

लोकसभा और राज्यसभा में SIR को लेकर विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

Lagatar Desk :  संसद के मानसून सत्र में आज दूसरा है. दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. विपक्षी सांसदों के हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा दोनों की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. विपक्ष का आरोप है कि बिहार में एसआईआर प्रक्रिया पारदर्शिता और निष्पक्षता से नहीं की जा रही है, जिससे मतदाता सूची में राजनीतिक हस्तक्षेप की आशंका बढ़ गई है.

 

संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन

सत्र की शुरुआत से पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सहित विपक्षी दलों के कई सांसदों ने संसद के मकर द्वार पर धरना दिया. सभी सांसदों ने बिहार में SIR प्रक्रिया को लेकर गंभीर आपत्ति जताई और इसकी संसदीय जांच की मांग की. 

 

सांसद संजय सिंह ने चर्चा के लिए दिया स्थगन नोटिस

इधर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया और बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर चर्चा की मांग की है. 

 

राजनाथ सिंह के चैंबर में हुई अहम बैठक

संसद की कार्यवाही शुरू से पहले  संसद भवन में राजनाथ सिंह के चैंबर में अहम बैठक हुई. इसमें गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, किरेन रिजिजू और अर्जुन राम मेघवाल शामिल रहे. बैठक में क्या चर्चा हुई, इस पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp