Search

बोकारो थर्मल में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध, आंदोलन की चेतावनी

Bokaro : बोकारो थर्मल की विभिन्न कॉलोनियों के लोगों ने डीवीसी द्वारा घरों में बिजली का स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया है. साथ ही आंदोलन की चेतावनी भी दी है. इस मुद्दे पर गोविंदपुर डी पंचायत की वैशाखी कॉलोनी, जीएम कॉलोनी व जनता नगर के लोगों ने वैष्णव मंदिर में बैठक की. जिसमें घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का एकजुट होकर विरोध करने का निर्णय लिया गया. कॉलोनी वासियों ने कहा कि जहां स्मार्ट मीटर लगा है, वहां ओवरबिलिंग से लोग परेशान हैं.

लोगों ने चेतावनी दी कि यदि डीवीसी प्रबंधन अपना निर्णय वापस नहीं लेता है, तो वे सड़क पर उतरेंगे. डीवीसी प्रबंधन का हुक्का पानी जाम करने के साथ ही ऐश पौंड व पावर प्लांट का मेन गेट जाम किया जायेगा. गोविंदपुर डी पंचायत सचिवालय में रविवार को बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सदस्य मोती लाल महतो व संचालन कांग्रेस नेत्री सुषमा कुमारी ने किया. मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भरत यादव, श्रवण सिंह, चंदना मिश्रा, कांगेस नेता रिंकू सिंह, दिनेश सिंह, मनोज पाठक, महेश कुमार, विशाल सकूजा, नागेश्वर प्रजापति, धर्मेंद्र पासवान, सुमन पाठक, पूनम बर्णवाल, आरती देवी, ज्योति देवी, सोनी मिश्रा, कैरोलीन मिश्रा, सरिता देवी, सुब्बी देवी अरविंद कुमार आदि मौजूद थे.

हिन्दी न्यूज, Hindi News ,  Latest news in hindi, आज की ताजा खबर, jharkhand news, झारखंड न्यूज, Jharkhand breaking news, झारखंड ब्रेकिंग न्यूज,  रांची अपडेट, Ranchi Update, रांची न्यूज टुडे, Ranchi News today, झारखंड लेटेस्ट न्यूज, Jharkhand Latest News, Lagatar News, लगातार न्यूज
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp