Search

इंडिगो की उड़ानों में 10 फीसदी की कटौती का आदेश, उड्डयन मंत्री ने सीईओ पीटर एल्बर्स को किया था तलब

New Delhi : इंडिगो एयरलाइन्स को लेकर बड़ी खबर आयी है.एविएशन मिनिस्ट्री ने आज मंगलवार को इंडिगो के ऑपरेशंस में 10 फीसदी की कटौती करने का आदेश जारी किया. इससे पहले नागरिक (MoCA) के मुख्यालय में  आज मंगलवार को इंडिगो एयरलाइन्स के सीईओ पीटर एल्बर्स पेश हुए. 

 

 

बैठक में नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और MoCA के सचिव समीर सिन्हा की मौजूदगी में सीईओ से जवाब तलब किया गया कि इंडिगो संकट क्यों पैदा हुआ. खबरों के अनुसार बैठक में इंडिगो संचालन की वर्तमान स्थिति, यात्रियों की देखभाल, रिफंड की स्थिति, पायलट और क्रू रॉस्टर की स्थिति सहित बैगेज वापसी की स्थिति पर मंथन किया गया. 

 

 जानकारी के अनुसार  इंडिगो के सीईओ ने मंत्री के समक्ष यात्रियों की परेशानी को ले्कर क्षमा याचना की.   बैठक के बाद एविएशन मिनिस्ट्री ने कैंसिलेशन कम करने के लिए इंडिगो के ऑपरेशंस में 10फीसदी की कटौती का आदेश जारी किया. 

 

बता दें कि उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू के साथ मुलाकात से पूर्व  इंडिगो ने ऐलान किया कि ऑपरेशनल संकट के बाद अब कंपनी की सभी उड़ानें सामान्य रूप से संचालित होनी शुरू हो गयी हैं. कहा कि कंपनी का ऑन-टाइम परफॉर्मेंस सामान्य स्तर पर लौट आया है. बताया कि बुधवार को लगभग 1900 उड़ानें संचालित की जायेगी. 

 

मंत्री के साथ मीटिंग से पूर्व इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स ने एक वीडियो मैसेज जारी किया. उसमें कहा कि एयरलाइन अब पूरी तरह से स्थिर है. सभी रूट्स पर उड़ानें संचालित की जा रही हैं. यात्रियों से क्षमा याचना करते हुए जानकारी दी कि 5 दिसंबर से समस्या शुरू हुई था. उस दिन महज 700 फ्लाइट्स ही ऑपरेट हो पायी थी. 

 

इससे पहले लोकसभा में आज नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने जानकारी दी कि इंडिगो को नये फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों में विशेष छूट नहीं मिलेगी. चेताते हुए कहा कि कोई भी एयरलाइन यात्रियों को इस तरह परेशान नहीं कर सकती. उड्डयन मंत्री ने कहा कि डोमेस्टिक एयरलाइन मार्केट में नयी कंपनियों को लाया जायेगा. बताया कि वर्तमान में इंडिगो का मार्केट शेयर लगभग 65 प्रतिशत है.  

 

जान लें कि डीजीसीए ने अस्थायी रूप से इंडिगो को FDTL नियमों में छूट दी थी. इसकी  भारी आलोचना हुई थी. कंपनी ने सिविल एविएशन मंत्रालय को जवाब दिया था कि टेक्निकल गड़बड़ी, विंटर शेड्यूल संक्रमण, खराब मौसम सहित नये FDTL नियमों के कारण इंडिगो संकट गहराया. 

   
 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp