New Delhi : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज मंगलवार दोपहर बाद चुनाव सुधार को लेकर हो रही चर्चा में शामिल हुए. लेकिन आश्चर्यजनक रूप से राहुल गांधी ने शुरुआत में विषयांतर करते हुए बोलना शुरू किया कि देश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति आरएसएस के हैं. इतना कहते ही सत्ता पक्ष के सदस्य हो हंगामा करने लगे.
#WATCH | In the Lok Sabha, LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "I want to ask three questions which will make it very clear that the BJP is directing and using the Election Commission to damage India's democracy. The first question, why is it that the CJI was removed from the… pic.twitter.com/w2oiKmYQU2
— ANI (@ANI) December 9, 2025
स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी को टोकते हुए कहा, आप चुनाव सुधार पर बोलिए, किसी संगठन का नाम मत लीजिए. इस क्रम में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने नाराजगी जताते हुए कहा, हम सभी नेता प्रतिपक्ष को सुनने के लिए ही यहां बैठे हैं. अगर वह विषय पर ही नहीं बोलेंगे, तो सबका.समय क्यों खराब करने आये हैं.
राहुल गांधी ने सत्ता पक्ष के हंगामे पर कहा कि मैं गलत नहीं बोल रहा. देश की शिक्षण संस्थाओं पर भाजपा वालों ने कब्जा कर लिया है. कहा कि वीसी की नियुक्ति योग्यता के आधार पर नहीं होती, एक संगठन(आरएसएस) से जुड़ाव के आधार पर की जाती है.
आरोप लगाया कि सीबीआई, ईडी पर भी आरएसएस से संबंधित लोगों ने कब्जा कर लिया है. फिर राहुल गांधी ने तीसरी संस्था के रूप में चुनाव आयोग का जिक्र करते हुए कहा कि उस पर एक संस्था का कब्जा है, जो देश में चुनाव को कंट्रोल करती है. राहुल गांधी ने कहा कि मेरे पास इसके सबूत हैं. आरोप लगाया कि भाजपा लोकतंत्र को नष्ट करने के लिए चुनाव आयोग का इस्तेमाल कर रही है.
राहुल गांधी ने कहा कि सीजेआई को मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति प्रक्रिया से हटाया गया. कहा कि दिसंबर 2023 में भाजपा सरकार ने नियम बदल कर प्रावधान किया कि किसी भी चुनाव आयुक्त को दंडित नहीं किया जा सकता. राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव सुधार जरूरी हैं. मशीन रीडेबल वोटर लिस्ट सभी राजनीतिक दलों को चुनाव से एक माह पूर्व दी जानी चाहिए.
राहुल गांधी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज डिस्ट्रॉय करने का नियम भी बदला जाना चाहिए. राहुल गांधी ने कहा, वोट चोरी एंटी नेशनल काम है.आरोप लगाया कि सरकार चुनाव सुधार नहीं चाहती.उन्होंने चुनाव आयोग पर प्रूफ के साथ अपने सीधे सवालों के जवाब नहीं देने का आरोप लगाया.
राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में एसआईआर के बाद भी वोटर लिस्ट में एक लाख 22 हजार डुप्लीकेट फोटो छपे हैं. कहा कि हम हरियाणा और महाराष्ट्र में वोट चोरी साबित कर चुके हैं. एक ब्राजीलियन महिला की फोटो हरियाणा वोटर लिस्ट में22 बार छपी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment