Ranchi : SOTTO झारखंड द्वारा शनिवार को एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नेत्रदान करने वाले दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य अंगदान के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना था.
समारोह में दिवंगत सुशांत सिंह का विशेष उल्लेख किया गया, जिनके अंग 2023 में लंदन में दान किए गए थे. उनके पिता ने वीडियो संदेश के माध्यम से कहा कि मुझे लगता है मेरा बेटा आज भी जीवित है, उसके अंगों से कई लोगों को जीवन मिला.
कार्यक्रम में RIMS निदेशक प्रो (डॉ) राजकुमार, डीन प्रो (डॉ) शशि बाला सिंह, नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार और SOTTO के नोडल पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन शामिल हुए. निदेशक ने कहा कि अंगदान को लेकर समाज में अभी भी हिचक है, जिसे जागरूकता से दूर किया जा सकता है.
नेत्रदाताओं स्व. ईश्वर सिंह, राम रतन राम, शारदा वोरा और हराधन महतो के परिवारों को शॉल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. रिम्स क्विज सोसायटी द्वारा पोस्टर, क्विज और फेस पेंटिंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं.
Leave a Comment