संवैधानिक संस्थाओं की स्थिति पर जताई चिंता
New Delhi/Ranchi : राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में शनिवार को ‘संवैधानिक चुनौतियां: परिप्रेक्ष्य और मार्ग’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देश भर से वरिष्ठ वकीलों, विधिशास्त्रियों और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया.
कार्यक्रम का उद्घाटन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने किया. इस अहम आयोजन में झारखंड सरकार की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने भी हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान संवैधानिक संस्थाओं की स्थिति, लोकतंत्र पर मंडराते खतरे और हालिया घटनाक्रमों को लेकर गंभीर विमर्श हुआ.
लोकतंत्र के लिए खतरा बनते हालात : शिल्पी नेहा तिर्की
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि संविधान पर लगातार हो रहे प्रहार चिंता का विषय हैं. उन्होंने विशेष रूप से बिहार में SIR के नाम पर करीब 65 लाख मतदाताओं को मताधिकार से वंचित किए जाने के मामले को लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक बताया. उनका कहना था कि केंद्र सरकार SIR जैसे बहाने बनाकर जनता के अधिकारों को कमजोर कर रही है. चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, जो एक मजबूत लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है.
कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से की मुलाकात
कार्यक्रम के अवसर पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त किय. इस दौरान झारखंड की राजनीतिक स्थिति और राज्य में विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा हुई.
Leave a Comment