Search

ओरमांझी: विकास नर्सिंग होम में मरीज की मौत पर परिजनों का हंगामा

Ormanjhi: नेवरी विकास नर्सिंग होम में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल नर्सिंग होम में इलाज कराने पँहुचे हुटुप गांव निवासी केतरा महतो की 35 वर्षीय पत्नी बसंती देवी का मौत हो गयी. जिसके बाद गांव के लोग गोलबंद होकर नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने नर्सिंग होम पर आरोप लगाया है कि प्रबंधक की लापरवाही के कारण मरीज की मौत हुई है. उनका कहना है कि अगर समय पर मरीज का इलाज हो जाता तो आज उसकी मौत नहीं होती. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन आक्रोशित परिजन मानने को तैयार नहीं थे. उन्होने नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया.

नर्सिंग होम के सचिव राधा चरण सिंह ने बताया कि हुटुप गांव से एक मरीज को यहां लाया गया था. डॉक्टर नहीं होने के कारण मरीज को दूसरे जगह रेफर करने की बात कही गई. लेकिन परिजन डॉक्टर को बुलाने की बात पर अड़े रहे. परिजन मरीज को गाड़ी में ही ऑक्सीजन लगाने की बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अस्पताल में सभी ऑक्सीजन सिलेंडर मरीज को लगे हुए हैं. लेकिन कुछ देर बाद ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई. लेकिन उसके बाद मरीज की मौत गाड़ी में ही हो गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने घण्टों हंगामा किया. इतना ही नहीं लोगों ने नर्सिंग होम कर्मी के साथ मारपीट भी की. इधर सूचना पाकर बीआईटी मेसरा ओपी थाना टीम घटनास्थल पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराने की कोशिश की. लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं थे. उनका कहना है कि नर्सिंग होम की लापरवाही से मरीज की मौत हुई है इसका भुगतान नर्सिंग होम करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp