Ranchi : भारतीय अस्थि रोग संघ इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन (IOA) तथा राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स), रांची के अस्थि रोग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 4 और 5 अक्तूबर 2025 को पोस्टग्रेजुएट टीचिंग कोर्स इन ऑर्थोपेडिक्स का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम रिम्स परिसर में अस्थि रोग विभागाध्यक डॉ प्रो गोविन्द कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा.
दो दिवसीय इस शैक्षणिक कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देशभर के स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को परीक्षा-उन्मुख एवं व्यवस्थित प्रशिक्षण प्रदान करना है. इस आयोजन में क्लिनिकल उत्कृष्टता और शैक्षणिक तैयारी दोनों पहलुओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा.
कोर्स की प्रमुख विशेषताएं
इस पीजी कोर्स में केस-आधारित इंटरैक्टिव डिस्कशन, क्लिनिकल एग्जामिनेशन, वाइवा तथा लॉन्ग और शॉर्ट केस प्रेजेंटेशन पर आधारित विशेष वर्कशॉप आयोजित की जाएगी. साथ ही, नवीनतम चिकित्सा सिद्धांतों, गाइडलाइंस तथा शल्य चिकित्सा तकनीकों पर विशेष सत्र भी होंगे. कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय स्तर के प्रतिष्ठित फैकल्टी सदस्य विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे.
विद्यार्थियों को मिलेगा व्यापक लाभ
यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों की परीक्षा की तैयारी को सुदृढ़ करेगा, बल्कि भावी अस्थिरोग विशेषज्ञों के नैदानिक कौशल और शल्य-तकनीकी दक्षता को भी समृद्ध करेगा. आयोजकों के अनुसार यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए एक दुर्लभ अवसर है, जिसमें उन्हें देशभर के विशेषज्ञों से प्रत्यक्ष संवाद करने और जटिल चिकित्सा अवधारणाओं को समझने का मौका मिलेगा.
कार्यक्रम को लेकर रिम्स प्रबंधन और अस्थि रोग विभाग में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बड़ी संख्या में स्नातकोत्तर छात्र इस आयोजन में भाग लेने के लिए पंजीकरण कर चुके हैं.
Leave a Comment