Ranchi : रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार के साथ अभद्र टिप्पणी और अपमानजनक व्यवहार के मामले में दलित समाज में आक्रोश है. झारखंड प्रदेश गुरु रविदास महासभा ने आरोपी चंदन कुमार की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.
सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में सामने आई जानकारी के अनुसार, आरोपी ने डॉ राजकुमार के प्रति अपशब्द कहे, जिसे महासभा ने पूरे दलित समाज का अपमान बताया. प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार रवि के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने वरीय पुलिस अधीक्षक और बरियातू थाना प्रभारी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की.
अध्यक्ष ने कहा कि आरोपी की मानसिकता गिरा देने वाली है और ऐसे व्यक्ति को खुला छोड़ना उचित नहीं. चेतावनी दी गई कि यदि शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा. साथ ही विनायिका अस्पताल प्रबंधन से भी स्थिति स्पष्ट करने की मांग की गई, अन्यथा अस्पताल के सामने धरना प्रदर्शन होगा.
प्रतिनिधिमंडल में महासचिव दीपक राम, महासचिव प्रदीप रवि, काली दास, अमर राम, संजय राम, सुकेश राम, रोहित रवि सहित झारखंड प्रदेश गुरु रविदास महासभा के अन्य पदाधिकारी शामिल रहे.
Leave a Comment