Search

स्वास्थ्य सेवाओं के अभियान में 32 लाख से अधिक लोगों की हुई स्क्रीनिंग

Ranchi : झारखंड में चलाए जा रहे स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत पूरे राज्य में व्यापक स्तर पर स्वास्थ्य जांच और सेवाएं दी गईं. अभियान रिपोर्ट के अनुसार कुल 32,76,947 लोगों की भागीदारी दर्ज की गई. इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने भी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया.

Uploaded Image

अभियान के दौरान 12,97,229 लोगों की हाईपरटेंशन की जांच की गई. वहीं 11,97,779 लोगों की डायबिटीज स्क्रीनिंग हुई. कैंसर स्क्रीनिंग के तहत 7,54,265 लोगों की ओरल कैंसर, 1,77,948 की सर्वाइकल कैंसर और 3,85,885 महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर जांच की गई.

 

इसके अलावा टीबी जांच में 3,83,343 लोगों की स्क्रीनिंग की गई और 12,448 निक्षय मित्र पंजीकृत हुए. सिकल सेल जांच के तहत 3,97,292 लोगों की स्क्रीनिंग हुई जबकि 21,271 कार्ड वितरित किए गए. एएनसी चेकअप में 72,026 नई गर्भवती महिलाओं की जांच और 1,34,964 फॉलोअप जांच की गई.

 

इम्युनाइजेशन के तहत 1,77,394 टीके लगाए गए और 10,69,157 लोगों की हीमोग्लोबिन स्क्रीनिंग हुई. राज्यभर में 8,863 रक्तदान सेवाएं संचालित की गईं और 1,343 रक्तदाताओं को ई-रक्तकोष में पंजीकृत किया गया. साथ ही 2,82,594 लोगों को आधार आधारित डिजिटल हेल्थ आईडी (ABHA) जारी की गई और 62,608 लाभार्थियों को पीएम-जय कार्ड मिले.

 

अभियान में सर्जरी सेवाएं भी प्रदान की गईं जिनमें 1,511 बड़ी और 14,396 छोटी सर्जरी शामिल हैं. पोषण परामर्श के तहत 11,07,794 लोगों को सेवा दी गई, जबकि मासिक धर्म स्वास्थ्य परामर्श से 7,04,581 महिलाओं ने लाभ उठाया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp