London : ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा इस वर्ष रेज बैट (Rage Bait) शब्द को ऑक्सफोर्ड वर्ड ऑफ द ईयर 2025 घोषित किये जाने की खबर है. दरअसल यह 2025 में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला शब्द बन गया है. रेज बेट रेज (क्रोध का हिंसक विस्फोट) और बेट (भोजन का एक आकर्षक टुकड़ा) शब्दों का मिश्रण है. दोनों अंग्रेजी के प्रचलित शब्द हैं, जिनका इतिहास मध्य अंग्रेजी काल से जुड़ा रहा है.
जान ले कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस (OUP) ने तीन दिन के वैश्विक सर्वेक्षण में 30,000 से ज़्यादा लोगों के वोट के आधार पर रेज बेट को आधिकारिक तौर पर ऑक्सफ़ोर्ड वर्ड ऑफ द ईयर 2025 का खिताब से नवाजा है. Rage Bait शब्द ने इस साल अपने दो प्रतिद्वंदियों ऑरा फार्मिंग और बायोहैक को पछाड़ा है.
Rage Bait शब्द सोशल मीडिया पर हर गुस्से भरे कमेंट थ्रेड और हर भड़काने वाले वायरल कंटेंट पर इस्तेमाल किया गया. जानना जरूरी है कि इस शब्द का इस्तेमाल ऑनलाइन आक्रोश जताने के लिए किया जाता है.
एल्गोरिदम संबंधी आक्रोश या राजनीतिक गुस्सा दर्शाना हो, Rage Bait प्रयोग में लाया गया. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस के अनुसार सोशल मीडिया पर गुस्सा भड़काने वाले कंटेंट, जो जानबूझकर कर आक्रोश भड़काने के लिए डाले गये हों. या फिर इसका कनेक्शन ट्रैफिक या क्लिक बढ़ाने के लिए बनाये गये वैसे कंटेंट से रहा, जो लोगों को भड़काने के लिए ही तैयार किये गये हों
आप समझिए कि जानबूझकर, भ्रामक शीर्षक वाले, आपत्तिजनक कंटेंट जो सिर्फ़ बहस छेड़ने के लिए ऑनलाइन डाले गये, इसे रेज बेट कहा गया . पिछले साल की बात करें तो ब्रेन रोट शब्द ऑक्सफोर्ड वर्ड ऑफ द ईयर बना था. यह ऐसे कंटेंट कंज्यूमिंग के संदर्भ में था, जिसकी प्रोडक्टिविटी कुछ भी नहीं थी.
साथ ही यह लोगों को मानसिक रूप से थकाने वाला, निष्क्रिय करने वाला होता था. ब्रेन रॉट शब्द कंटेंट कंज्यूमिंग से उत्पन्न होने वाली थकावट को दर्शाने वाला था.
पिछले पांच वर्ष के ऑक्सफोर्ड वर्ड ऑफ द ईयर की बात करें तो 2025 में रेज बेट (Rage bait), 2024 में ब्रेन रॉट, 2023 में रिज, 2022 में गोब्लिन मोड, और 2021 में वैक्स शब्द ने बाजी मारी थी.
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस के अध्यक्ष कैस्पर ग्रैथवोहल के अनुसार पिछले वर्ष के विजेता ब्रेन रोट ने स्क्रॉलिंग से होने वाली हमारी मानसिक थकान को उजागर किया था. इस साल रेज बैट उस थकान को बनाये रखने के लिए सक्रिय रूप से तैयार कंटेंट को उजागर कर रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment