Search

बोकारो से 'संजीवनी' लेकर यूपी के लिए फिर रवाना हुई ऑक्सीजन एक्सप्रेस

Bokaro: वैश्विक महामारी कोविड का संक्रमण देशभर में तेजी से पैर पसार रहा है. और संक्रमित मरीजों को आक्सीजन की कमी का सामना भी करना पड़ रहा है. ऐसे में बोकारो स्टील प्लांट से मरीजों के लिए संजीवनी बनी लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन भेजा जा रहा है. इसी क्रम में आज ऑक्सीजन एक्सप्रेस की दूसरी खेप उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुई. भारी सुरक्षा व्यवस्था में चार टैंकरों में करीब 50 टन ऑक्सीजन के साथ ट्रेन को रवाना किया गया. आपको बता दें कि कल भी ऑक्सीजन एक्सप्रेस ‘संजीवनी’ लेने बोकारो पहुंचेगा.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/Untitled12.jpg"

alt="" class="wp-image-55223" width="839" height="559"/>
लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की दूसरी खेप यूपी रवाना

अस्पतालों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की किल्लत

वैश्विक महामारी कोरोना के कहर ने अस्पतालों में ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा दिया है. ऑक्सीजन की किल्लत से कई अस्पतालों में लोगों के सांसों की डोर टूटने की ख़बर लगातार मिल रही है. कई जगह तो लोग अपनों की जान बचाने के लिए इधर से उधर भाग रहे हैं. लेकिन ऑक्सीजन की कमी के कारण कई अस्पताल हाथ खड़े कर रहे हैं. जिससे मरीज के परिजनों को परेशान होते हुए देखा जा रहा है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/Untitled1111.jpg"

alt="" class="wp-image-55224" width="839" height="559"/>
चार टैंकरों में 50 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर ट्रेन रवाना

लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन मरीजों के लिए संजीवनी

वहीं दूसरी ओर बोकारो स्टील प्लांट पूरे देश में ऑक्सीजन को लेकर मची हाहाकार को कम करने में लगा हुआ है. और यहां से लगातार ऑक्सीजन की खेप यूपी सहित कई राज्यों को भेजी जा रही है. बोकारो स्टील प्लांट रेलवे के सहयोग से राज्यों को ऑक्सीजन सप्लाई कर संजीवनी देने का काम कर रही है. रेल और सेल के सार्थक सहयोग से यूपी के लिए दूसरी खेप ऑक्सीजन एक्सप्रेस से भेजा गया. जिससे देशभर में मची ऑक्सीजन की हाहाकार को कम किया जा सके. क्योंकि सेल का बोकारो स्टील प्लांट हर रोज आईओनेक्स की मदद से 150 टन ऑक्सीजन बना रही है. बोकारो स्टील प्लांट ऑक्सीजन देकर कई राज्यों में कोरोना मरीजों को ‘संजीवनी’ देने का काम कर रही है.

इस दौरान मौके पर मौजूद रेलवे के ए आर एम प्रभात प्रसाद ने कहा कि ये दूसरी खेप भेजी जा रही है. और तीसरे खेप को कल भेजा जाना है. उन्होंने कहा कि 4 टैंकरों से ऑक्सीजन एक्सप्रेस से 50 टन ऑक्सीजन भेजा जा रहा है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp