Search

पाकिस्तान से दर्दनाक खबर :  मुर्री में बर्फबारी का नजारा देखने पहुंचे 21 टूरिस्टों की मौत,  कार में बैठे-बैठे जम गये 10 लोग, हजारों फंसे

 Islamabad : पंजाब ( पाकिस्तान) के पहाड़ी इलाके मुर्री में जबरदस्त बर्फबारी के कारण 1000 से ज्यादा टूरिस्ट वाहनों के फंसने की सूचना है.  यह भी खबर है कि भीषण बर्फबारी के कारण 10 बच्चों समेत 21 लोगों की मौत हो चुकी है.सेना राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है. सरकार ने इस प्राकृतिक आपदा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. इसे भी पढ़ें : यूपी">https://lagatar.in/news-from-up-ed-joint-director-rajeshwar-singh-can-contest-on-bjp-ticket/">यूपी

से आयी खबर, भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं ED के संयुक्त निदेशक राजेश्‍वर सिंह,सहारा प्रमुख को भेजवाया था जेल

एक हजार से अधिक कार हिल स्टेशन क्षेत्र  में फंसी 

जानकारी के अनुसार मुर्री क्षेत्र में कम से कम एक हजार से अधिक कार अभी भी हिल स्टेशन क्षेत्र  में फंसी हुई हैं. खैबर पख्तूनख्वा के गैल्यात में कारों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है.  मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को फंसे इन वाहनों में सवार लोगों में से 10 बच्चों समेत कम से कम 21 की मौत हो गयी है.  दर्दनाक खबर यह है कि कम से कम 10 की मौत कार में बैठे-बैठे ही जम जाने के कारण हो गयी है. सभी टूरिस्ट्स बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पहुंचे थे, लेकिन शनिवार को वापस लौटते समय बर्फबारी के बीच फंस गये. पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख राशिद ने कहा कि  ब्रिटिश कॉलोनियल शहर मुर्री में ऐसी स्थिति पिछले कुछ दिनों में बनी है. इस दौरान इलाके में 1 लाख से ज्यादा टूरिस्ट वाहन पहुंचे हैं. इसे भी पढ़ें :  सुप्रीम">https://lagatar.in/corona-knock-in-supreme-court-parliament-house-more-than-400-employees-of-parliament-security-personnel-four-judges-corona-positive/">सुप्रीम

कोर्ट, संसद भवन में कोरोना की दस्तक, पार्लियामेंट के 400 से ज्यादा कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी, चार जज कोरोना पॉजिटिव

मुर्री इस्लामाबाद के उत्तर में एक पहाड़ी रिसॉर्ट शहर है

मुर्री पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के उत्तर में एक पहाड़ी रिसॉर्ट शहर है. बता दें कि यहां हर साल लाखों पर्यटक आते हैं.  मुर्री में भारी बर्फबारी देखने के लिए हाल के दिनों में 100,000 से अधिक कारों ने प्रवेश किया था. पुलिस के अनुसार इसस कारण शहर के अंदर और बाहर जाने वाली सड़कों पर भारी जाम लग गया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बर्फबारी के कारण मौत की खबरों को लेकर शोक प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, बिना मौसम की जानकारी के भारी संख्या में टूरिस्टों के पहुंच जाने और भयानक बर्फबारी से निपटने के लिए लोकल एडमिनिस्ट्रेशन की पर्याप्त तैयारी नहीं थी. कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp