इसे भी पढ़ें : यूपी">https://lagatar.in/news-from-up-ed-joint-director-rajeshwar-singh-can-contest-on-bjp-ticket/">यूपीShocked & upset at tragic deaths of tourists on road to Murree. Unprecedented snowfall & rush of ppl proceeding without checking weather conditions caught district admin unprepared. Have ordered inquiry & putting in place strong regulation to ensure prevention of such tragedies.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) January">https://twitter.com/ImranKhanPTI/status/1479752168768999429?ref_src=twsrc%5Etfw">January
8, 2022
से आयी खबर, भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं ED के संयुक्त निदेशक राजेश्वर सिंह,सहारा प्रमुख को भेजवाया था जेल
एक हजार से अधिक कार हिल स्टेशन क्षेत्र में फंसी
जानकारी के अनुसार मुर्री क्षेत्र में कम से कम एक हजार से अधिक कार अभी भी हिल स्टेशन क्षेत्र में फंसी हुई हैं. खैबर पख्तूनख्वा के गैल्यात में कारों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को फंसे इन वाहनों में सवार लोगों में से 10 बच्चों समेत कम से कम 21 की मौत हो गयी है. दर्दनाक खबर यह है कि कम से कम 10 की मौत कार में बैठे-बैठे ही जम जाने के कारण हो गयी है. सभी टूरिस्ट्स बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पहुंचे थे, लेकिन शनिवार को वापस लौटते समय बर्फबारी के बीच फंस गये. पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख राशिद ने कहा कि ब्रिटिश कॉलोनियल शहर मुर्री में ऐसी स्थिति पिछले कुछ दिनों में बनी है. इस दौरान इलाके में 1 लाख से ज्यादा टूरिस्ट वाहन पहुंचे हैं. इसे भी पढ़ें : सुप्रीम">https://lagatar.in/corona-knock-in-supreme-court-parliament-house-more-than-400-employees-of-parliament-security-personnel-four-judges-corona-positive/">सुप्रीमकोर्ट, संसद भवन में कोरोना की दस्तक, पार्लियामेंट के 400 से ज्यादा कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी, चार जज कोरोना पॉजिटिव

Leave a Comment