Kabul : पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों द्वारा अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के कैंपों को एयर स्ट्राइक किये जाने की खबर है. हमला गुरुवार रात किया गया है. स्थानीय समयानुसार रात 10 बजे से पहले अब्दुल हक चौक इलाके में हमला किया गया.
अहम बात यह है कि अभी अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी भारत आये हुए हैं. ऐसे समय में पाकिस्तान द्वारा काबुल पर हमला किया जाना दर्शाता है कि पाकिस्तान को भारत और काबुल की बढ़ती नजदीकियां रास नहीं आ रही है. अपने छह दिन के दौरे में वे विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात करेंगे.
स्थानीय रिपोर्टों की मानें तो एयर स्ट्राइक का उद्देश्य TTP चीफ नूर वली मेहसूद को मार गिराना था, लेकिन वह बच निकला. मेहसूद ने यह जानकारी एक ऑडियो संदेश जारी कर दी. कहा कि वह सुरक्षित है. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार एयरफोर्स ने TTP चीफ मुफ्ती नूर वली मेहसूद को मारने का दावा किया है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महसूद हमले के समय पूर्वी काबुल में बने एक ठिकाने में मौजूद था. हालांकि तालिबान सरकार के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि हमने किसी के घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं है.
जान लें कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की चेतावनी के 24 घंटे बाद काबुल पर एयर स्ट्राइक की गयी है. आसिफ ने नेशनल असेंबली में बयान दिया था कि पाकिस्तान का धैर्य चुक रहा है. पाक को निशाना बनाने वाले आतंकवादी लगातार अफगान क्षेत्र का उपयोग कर रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार मेहसूद ने 9/11 हमलों के बाद पाकिस्तान-अमेरिका की बीच बढ़ती हुई नजदीकियों से नाराज था. अहम बात यह है कि TTP ने हाल के वर्षों में कई बार पाकिस्तानी सेना पर कई हमले किये है. भारी संख्या में पाकिस्तानी फौजी मारे गये हैं.
इसी 8 अक्टूबर को TTP द्वारा अफगान सीमा के पास किये गये हमले में 11 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गयी थी. पूर्व अमेरिकी राजदूत ज़ल्मे खलीलज़ाद ने इस हवाई हमले को खतरनाक करार देते हुए और पाकिस्तान-तालिबान बातचीत का आग्रह किया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment