Search

सुबह-सुबह कांपी पाकिस्तान की धरती, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2

Lagatar Desk :  पड़ोसी देश पाकिस्तान की धरती सुबह-सुबह डोली है. यहां उत्तरी हिस्सों में शुक्रवार तड़के करीब 3:09 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे लोग अचानक नींद से घबराकर उठ गए.  फिलहाल किसी तरह की क्षति की सूचना नहीं है.

 

राष्ट्रीय भूकंप केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के पास पहाड़ी इलाके में था और इसकी गहराई लगभग 135 किमी थी. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.2 दर्ज मापी गई है.

 

 पाकिस्तान में अक्सर भूकंप क्यों आते हैं?

पाकिस्तान भूगर्भीय दृष्टि से बेहद सक्रिय क्षेत्र में स्थित है. यहां भारतीय टेक्टॉनिक प्लेट और यूरेशियन प्लेट एक-दूसरे से टकराती हैं, जिससे धरती की सतह पर तनाव बनता रहता है और समय-समय पर भूकंप आते हैं.

 

बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा और गिलगित-बाल्तिस्तान जैसे राज्य प्लेट सीमा के बेहद करीब हैं, इसलिए ये अधिक संवेदनशील माने जाते हैं. वहीं सिंध और पंजाब भी भूकंपीय जोखिम वाले क्षेत्र हैं, हालांकि यहां झटके अपेक्षाकृत कम महसूस होते हैं.

 

सबसे ज्यादा संवेदनशील है बलूचिस्तान

बलूचिस्तान क्षेत्र अरबियन और यूरेशियन प्लेटों के मिलन बिंदु पर स्थित है, जिसके कारण यहां अक्सर तेज और खतरनाक भूकंप आते रहते हैं. खैबर और गिलगित-बाल्तिस्तान भी कई बार बड़े पैमाने पर भूकंपीय तबाही झेल चुके हैं.

 

हाल के कई भूकंप के झटके किए गए महसूस

रॉयटर्स के अनुसार, इस वर्ष पाकिस्तान में कई बार भूकंप महसूस किए गए. 29 जून को मध्य पाकिस्तान में 5.5 तीव्रता का भूकंप, 10 मई को 5.7 तीव्रता का झटका , 12 अप्रैल को 5.0 तीव्रता का भूकंप और कराची में मार्च और जून में कई हल्के से मध्यम झटके आए हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp