Search

पाकुड़ :  CI के घर में घुसे हथियारबंद अपराधी , मारपीट कर ले गए लाखों के जेवर व नकदी

Pakur :  जिले में हथियार बंद अपराधियों ने सरकारी कर्मचारी के घर पर  डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव में सोमवार देर रात घटी है. जहां अपराधियों ने घर वालों के साथ मारपीट कर लाखों के जेवर और कैश ले गये.  इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.  

 

 

20 की संख्या में अपराधियों ने सीआई के घर बोला धावा

 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 20 की संख्या में हथियारबंद अपराधी अंचल निरीक्षक शिवाशीष कुमार के आवास में घुसे. डकैतों ने पहले परिवार के एक सदस्य के साथ मारपीट की और उसे कमरे में बंद कर दिया, फिर अन्य परिजनों को धमकी देकर चुप कराया. इसके बाद घर के लॉकर में रखे लाखों के जेवरात और नकदी लूटकर फरार हो गए. 

 

घायल रिश्तेदार का अस्पताल में इलाज जारी

 

अंचल निरीक्षक शिवाशीष कुमार ने बताया कि डकैतों ने एक रिश्तेदार को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे और नगर थाना पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp