Search

पाकुड़ : टॉयलेट से निकला पांच फीट जहरीला कोबरा, हड़कंप

15-20 मिनट की मशक्कत के बाद हुआ रेस्क्यू 

 

Pakud: झारखंड के पाकुड़ जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां महेशपुर थाना क्षेत्र स्थित विनोद भगत नामक व्यक्ति के घर के बाथरूम से करीब पांच फीट लंबा जहरीला कोबरा सांप निकला है. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

 

जानकारी के मुताबिक, विनोद भगत बाथरूम गए तो वह कंबोड में कोबरा सांप देखकर डर गए और तुरंत बाकी परिजनों को सूचना दी. देखते ही देखते आसपास के लोग भी जमा हो गए और इलाके में दहशत का माहौल बन गया.

 

परिवार ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी. विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा का रेस्क्यू किया और उसे नजदीकी जंगल में छोड़ दिया गया. 

 

अधिकारियों ने बताया कि मानसून के मौसम में सांप ठंडी और नम जगहों की तलाश में रहते हैं, जिस कारण वे बाथरूम या टॉयलेट जैसे स्थानों में घुस आते हैं. वन विभाग ने आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp