Pakur: जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित सोलागढ़िया में 27 अक्टूबर को हुए गोलीकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने जमीन के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में गोली चलाई थी.शुक्रवार को एसपी निधि द्विवेदी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जियाउल शेख, उनके पुत्र शोएब अख्तर और अलाउद्दीन शेख शामिल हैं.
उल्लेखनीय है कि सोलागढ़िया में हुई इस घटना में कासिम अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. गोली लगने के तुरंत बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था. इस मामले में नगर थाना में केस संख्या 275/25 दर्ज किया गया था.
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने मामले की त्वरित और गहन जांच के लिए महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया था. एसआईटी ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने एक 7.65 एमएम की पिस्टल और कुछ जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment