Pakud: जिले के पाकुड़-दुमका मेनरोड पर गांधी चौक के पास रोड एक्सीडेंट में स्कूल बस ने एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान तलवाडांगा निवासी मृदुल चंद्राके रूप में हुई है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.
जानकारी के मुताबिक, रेलवे फाटक की ओर से आ रही स्कूल बस हिरण चौक की दिशा में जा रही थी. इसी बीच स्कूटी सवार युवक ने बस को ओवरटेक करने की कोशिश की और बस की चपेट में आ गया. हादसा इतना भयानक था कि युवक पूरी तरह लहूलुहान हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हो गए और उन्होंने पाकुड़-धुलियान मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे.
सड़क जाम की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर शांत कराने का प्रयास किया. लोगों ने बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment