Search

पाकुड़ः बेलपहाड़ी खदान विवाद में अजहर इस्लाम के दो सहयोगी गिरफ्तार

Pakur : पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के बेलपहाड़ी गांव में खदान विवाद को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. खदान संचालक अजहर इस्लाम की यूनिट से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह विवाद पिछले 25 अक्टूबर को पत्थर खदान में भारी विस्फोट से ग्रामीणों के घरों में पत्थर गिरने के बाद शुरू हुआ था. इसमें ग्रामीणों व खदान कर्मियों के बीच मारपीट के बाद फायरिंग भी हुई थी.


 डीएसपी दयानंद आजाद ने बताया कि विस्फोट के बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया था. जब वे अजहर इस्लाम की क्रशर यूनिट पर पहुंचे तो दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई. आरोप है कि खदान कर्मियों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया और फायरिंग भी की. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने विशेष टीम गठित कर इस मामले में कार्रवाई का आदेश दिया. पुलिस ने इस मामले में खदान मैनेजर उनसारुल शेख व दिलबर हुसैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.  जबकि मुख्य आरोपी अजहर इस्लाम और उसके अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है. पुलिस ने दावा किया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. इधर, गांव में अभी भी तनाव का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से खदान संचालन पर स्थायी रोक लगाने की मांग की है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp