Search

पाकुड़ : दो गुटों में हिंसक झड़प, बमबाजी-पथराव में 4 लोग घायल

Pakur :  जिले के सदर प्रखंड के देवतल्ला दक्षिण टोला में बुधवार की रात दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई है. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर पथराव और बमबाजी की गई है. इस हिंसक झड़प में एक नौ साल का बच्चा सहित चार लोग घायल हुए हैं.

 

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और आरोपियों की तलाश जारी है.

 

Uploaded Image

 

मिली जानकारी के अनुसार, मोतीउर रहमान नाम का एक व्यक्ति  मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद अपने घर लौट रहा था. तभी रास्ते में पुल के पास बैठे रेंटू शेख और उसके साथी ने उससे गाली-गलौज शुरू कर दी. जब मोतीउर ने इसका विरोध किया, तो युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.

 

देखते ही देखते दोनों पक्षों के परिवार और समर्थक मौके पर जमा हो गए और एक-दूसरे पर पथराव करने लगे. इसी बीच रेंटू शेख के पक्ष वालों ने बमबाजी शुरू कर दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. 

 

लगातार दो बम फटने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने तुरंत मुफस्सिल थाने को सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गौरव कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को आता देख रेंटू शेख और उसके साथी मौके से फरार हो गए.

 

पुलिस ने चारों घायलों मोतीउर शेख, उसके भाई मफीजुल शेख, नौ वर्षीय पुत्र साहिल शेख और परिवार के सदस्य ताहिरुल शेख को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp