Search

लैक्मे फैशन वीक में पलक तिवारी ने बिखेरा फैशन का जलवा, बनी शो स्टॉपर

Lagatar desk : एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अपने काम से ज्यादा खूबसूरती और स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने लैक्मे फैशन वीक में अपने हुस्न का जलवा बिखेरा है. पलक दूसरे दिन शो स्टॉपर बनकर रैंप पर उतरी. उनकी वॉक का वीडियो खासा वायरल भी हो रहा 

 

 


मिनी ड्रेस में रैंप पर उतरीं पलक तिवारी


न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पलक तिवारी ने NIF Global presents The Runway शो के लिए रैंप वॉक किया. वे नेवी ब्लू स्लीवलेस टॉप और मैचिंग मिनी स्कर्ट में बेहद ग्लैमरस नजर आईं. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए पलक ने कलरफुल हैंडमेड बैग कैरी किया, जो उनके आउटफिट को और भी खास बना रहा था.

 

दीपिका पादुकोण के साथ बदलना चाहेंगी अपना क्लोसेट


फैशन वीक के दौरान जब पलक से पूछा गया कि वे किस सेलिब्रिटी के साथ अपना वॉर्डरोब बदलना चाहेंगी, तो उन्होंने झट से दीपिका पादुकोण का नाम लिया.पलक ने कहा-दीपिका का स्टाइल टाइमलेस है, वह कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं लगतीं.पलक का यह बयान फैशन के प्रति उनकी समझ और पसंद को भी दर्शाता है.

 

वर्कफ्रंट और फैशन वीक की जानकारी


पलक तिवारी हाल ही में फिल्म रोमियो S3 में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने एक जर्नलिस्ट की भूमिका निभाई थी.वहीं, लैक्मे फैशन वीक की बात करें तो यह 8 अक्टूबर से शुरू होकर 12 अक्टूबर तक चलेगा. इस फैशन वीक में देशभर के प्रतिष्ठित डिजाइनर्स के साथ-साथ उभरते टैलेंट्स को भी अपनी क्रिएटिविटी और इनोवेशन दिखाने का मंच मिलता है.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp