Medininagar : पलामू जिले के नावाबाजार थाना की पुलिस ने चेक पोस्ट पर बिहार की ओर जा रहे कंटेनर से 1068 पेटी अवैध शराब बरामद की है. मौके से दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में भिवानी (हरियाणा) का रामदिया व जिंद निवासी विजय शामिल हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि उच्चाधिकारियों को सूचना मिली थी कि गढ़वा की ओर से आ रहे कंटेनर (सीजे 39 टी 0957) पर अवैध शराब लोड है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने एनएच-98 पर चेक पोस्ट के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया.
इसी दौरान उक्त नंबर का कंटेनर देख पुलिस ने उसे रोका. कंटेनर के चालक व खलासी ने बताया कि वाहन पर प्लाईवुड लोड है जिसे वे बिहार ले जा रहे हैं. कंटेनर की तलाशी लेने पर अंदर शराब की पेटियां बरामद की गईं. बरामद शराब में इंपीरियल ब्लू 180 एमएल की 9360, 375 एमएल की 3552, मैकडॉवेल 180 एमएल की 12048, 375 एमएल की 8064 व 750 एमएल की 1656 बोतलें शामिल हैं. पूछताछ में चालक व खलासी ने बताया कि वे चंदन सिंह के निर्देश पर छत्तीसगढ़ से उक्त शराब लेकर बिहार जा रहे थे. चंदन सिंह के अलावा अन्य व्यक्ति भी इस अवैध कारोबार में संलिप्त हैं, छापामारी दल में एसआई सुबोध कुमार, विपिन कुमार, एएसआई हरिदर्शन राम व पुलिस के जवान शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment