Ranchi : राजधानी रांची की जर्जर सड़कों की हालत जल्द सुधरेगी. पथ निर्माण विभाग ने शहर की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है. इसे 15 अगस्त से पहले पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.जानकारी के अनुसार, शहर की प्रमुख सड़कों जैसे रातू रोड चौक से HEC गेट, मोरहाबादी पीरिफेरियल रोड, करमटोली से ओरमांझी मार्ग और राम मंदिर से डीसी आवास तक की सड़कों पर मरम्मत कार्य प्रारंभ हो चुका है. इन सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढों और टूटी सड़कों से अब राहगीरों को राहत मिलेगी.
अधिकारियों ने बताया कि इन प्रमुख मार्गों के अलावा शहर की अन्य जर्जर सड़कों की भी पहचान की जा चुकी है और उन पर भी शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा. विभाग का प्रयास है कि स्वतंत्रता दिवस से पहले शहर की अधिकतर खराब सड़कों को दुरुस्त कर दिया जाए, ताकि लोगों को सुगम यातायात की सुविधा मिल सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment