Medininagar : झारखंड के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में राज्यव्यापी अभियान के तहत गुरुवार को पलामू डीसी के कार्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. 28 नवंबर तक चलने वाले रक्तदान अभियान के तहत इस शिविर में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. करीब 16 लोगों ने रक्तदान किया. इनमे से कई ने बताया कि रक्तदान से उन्हें संतुष्टि का अनुभव हुआ.
पीरामल फाउंडेशन की प्रोग्रामिंग लीडर सृजनी चक्रवर्ती व गांधी लीडर तृप्ति तिवारी ने कहा कि उन्होंने पहली बार रक्तदान किया है. रक्तदान के बाद उन्हें बेहद खुशी का एहसास हो रहा है. उन्होंने जिले के युवाओं से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर मानव सेवा में अपनी भूमिका निभाएं. इस दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू भी मौजूद रहीं.
गौरतलब है कि जिले में विशेष रक्तदान अभियान की शुरुआत डीसी समीरा एस ने की थी. इसके बाद से जिले के विभिन्न स्थानों पर लगातार रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. जिससे कई जरूरतमंदों तक समय पर रक्त पहुंचाने में मदद मिल रही है. इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण शुक्ला, सोनू सहगल, खाद्य पूर्ति विभाग के कार्यालय अधीक्षक सुधीर कुमार, प्रधान सहायक दयाल रमन, अक्षय कुमार पांडेय, देवेंद्र कुमार, अमित कुमार समेत दो डीलरों ने भी रक्तदान किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment