Search

पलामूः जिले में अगस्त में 596 वाहनों की हुई जांच,14.63 लाख वसूला जुर्माना

डीसी ने की सड़क सुरक्षा समिति संग समीक्षा बैठक

Medininagar : पलामू डीसी समीरा एस ने शुक्रवार को सड़क सुरक्षा समिति के साथ समीक्षा बैठक की. डीसी ने सड़क दुर्घटनाओं की अद्यतन स्थिति, ब्लैक स्पॉट, अतिक्रमण सड़क जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी ली और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों के पालन की भी समीक्षा की. डीटीओ जितेंद्र यादव ने बताया कि अगस्त माह में कुल 596 वाहनों की जांच की गयी. इस दौरान 537 वाहनों से जुर्माने के तौर पर 14,63,750 रुपए वसूल किए गए. वहीं, अगस्त में हुईं 14 सड़क दुर्घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ घायल हुए.


डीटीओ ने सभी थाना प्रभारियों से वाहन जांच के दौरान प्रेशर हॉर्न से संबंधित जांच करने व इसकी रिपोर्ट भेजने की बात कही. साथ ही विभिन्न अंचलों से ब्लैक स्पॉट की रिपोर्ट भेजने को कहा. डीसी ने निजी हॉस्पिटल्स द्वारा आईआरएडी के तहत एंट्री सुनिश्चित करने की बात कही. उन्होंने हिट एंड रन के मामलों, वाहन चेकिंग अभियान, स्कूलों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की भी समीक्षा की.


बैठक में मौजूद एसपी रीष्मा रमेशन ने सड़कों पर बने स्पीड ब्रेकरों पर ऐसी व्यवस्था करने को कहा, जिससे राहगीरों को सड़क पर चलते वक्त दूर से ही स्पीड ब्रेकर नजर आ जाये. बैठक में अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, तीनों एसडीओ, डीएसई, उत्पाद अधीक्षक, सांसद व विधायक प्रतिनिधि समेत सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp