Search

पलामूः मेदिनीनगर में 5 करोड़ से बनेगा नया बस स्टैंड, जमीन की तलाश अंतिम चरण में

  • 10 से 12 एकड़ जमीन की आवश्यकता
  • जल्द तैयार होगी डीपीआर
  • बस अड्डा शहर से बाहर होने से जाम से मिलेगी मुक्ति

Medininagar : पलामू जिले के लोगों को मेदिनीनगर में आधुनिक सुविधाओं से लैस नया बस स्टैंड मिलने की दिशा में कार्य प्रारंभ हो गया है. नगर निगम ने लंबे समय से लंबित नया बस स्टैंड के लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, बस स्टैंड निर्माण के लिए डीपीआर जल्द तैयार की जाएगी. ज्ञात हो कि वर्तमान में मेदिनीनगर स्थित बस स्टैंड से प्रतिदिन 100 से अधिक बसें विभिन्न स्थानों के लिए खुलती हैं.

 निगम द्वारा जमीन तलाशने की प्रक्रिया तेज होने से लोगों की चिर प्रतिक्षित मांग पूरी होने की उम्मीद बढ़ गई है. फरवरी में दिशा समिति की बैठक में पलामू सांसद वीडी राम व राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बस अड्डे को शिफ्ट करने की बात कही थी. तभी इस दिशा में नगर आयुक्त जावेद हुसैन ने पहल की थी.

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा नया बस अड्डा


सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत महतो ने बताया कि प्रस्तावित बस अड्डा को शहर की बढ़ती जनसंख्या और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर आधुनिक स्वरूप दिया जाएगा. इसमें यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय, साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, टिकट काउंटर, पार्किंग स्थल और दुकानों होंगी. निगम शहर से होकर गुजर रहे फोरलेन पर 10 से 12 एकड़ सरकारी जमीन तलाश रहा है. बस अड्डा निर्माण की अनुमानित लागत 5 करोड़ रुपए होगी. बस अड्डे में यात्रियों की सुविधा के लिए काफी कम शुल्क पर डॉरमेट्री के लिए सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

लंबे समय से बस स्टैंड को शिफ्ट करने की उठ रही मांग

वर्तमान बस अड्डा शहर के बीचों-बीच होने से शहर वासियों को जाम का सामना करना पड़ता है. वहीं, दशकों पुराने इस बस स्टैंड की हालत काफी जर्जर व अव्यवस्थित हो चुकी है. ऐसे में बस स्टैंड को शिफ्ट करने की लंबे समय से मांग की जा रही है. नया बस अड्डा बनने से यात्रियों को सुविधा मिलने के साथ-साथ शहर की छवि भी निखरेगी. निगम का पोखराहा निमिया या सिंगरा में बस अड्डा निर्माण कराने का प्रस्ताव है. जमीन मिलने के बाद डीपीआर तैयार कर इसे सरकार के सामने रखा जाएगा, ताकि जल्द स्वीकृति मिल सके और निर्माण कार्य शुरू किया जा सके. बस अड्डा का निर्माण हो जाने से यात्रियों तथा शहर वासियों को काफी सहूलियत होगी.

बीस साल बाद भी बस स्टैंड का काम अधूरा


बताते चलें कि 2005-06 में विधानसभा स्पीकर रहते हुए इंदर सिंह नामधारी ने शहर के बैरिया में बस स्टैंड की आधारशिला रखी थी. 99.4 लाख की लागत से बनने वाला बस स्टैंड अब तक अधूरा पड़ा है. कई बार बस स्टैंड को बैरिया शिफ्ट करने की पहल शुरू की गई, लेकिन उसे अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका. 2019 में तत्कालीन डीसी शांतनु अग्रहरी ने बस स्टैंड को बैरिया शिफ्ट करने का प्रयास किया था. इसी वर्ष फरवरी में दिशा की बैठक में बस स्टैंड को शहर से बाहर शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया था. वर्तमान में बैरिया में शहर विस्तार होने के साथ जनसंख्या बढ़ने के कारण बस स्टैंड शिफ्ट करना मुश्किल है. इसके बाद नई जगह की तलाश शुरू हुई थी.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp