Palamu : जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां जपला–छतरपुर मुख्य सड़क पर गम्हरिया गांव के पास स्कूल बस और एक बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान यमुना यादव के 26 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र यादव के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र जपला से अपने घर छपारदग (सिकनी) गांव की ओर बाइक से जा रहा था. तभी विपरीत दिशा से बच्चों को लेकर आ रही स्कूल बस से उसकी बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की खबर मिलते ही आक्रोशित लोगों ने गम्हरिया गांव के पास जपला–छतरपुर मुख्य सड़क जाम कर दी, जिससे आवागमन बाधित हो गया. सूचना पर हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम हटाने का प्रयास किया.
स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे के समय बाइक सवार युवक ने हेलमेट पहन रखा था. राहत की बात यह रही कि स्कूल बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं. बच्चों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment