Palamu : शहर थाना क्षेत्र स्थित हमीदगंज के शिव कुमार लाल रोड में एक युवक (20 वर्षीय) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक की पहचान रोहित कुमार शर्मा के रूप में हुई है. घटना के बाद मोहल्ले में शोक की लहर है.
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब पांच बजे उन लोगों ने रोहित को फांसी के फंदे से लटकता देखा. इसके बाद आनन फानन में उसे मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया.
ग्रामीणों का कहना- घरेलू विवाद को लेकर मानसिक रूप से था परेशान
आसपास के लोगों की मानें तो बीते कुछ दिनों से रोहित घरेलू विवाद को लेकर मानसिक रूप से परेशान था. मंगलवार की रात भी उसकी अपने भाई से किसी बात को लेकर बहस हुई थी. हालांकि परिजन इस बात से इनकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि रोहित मानसिक रूप से बीमार था.
आत्महत्या का कारण पता लगा रही पुलिस
घटना की सूचना पाकर शहर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
इस संबंध में में टीओपी 3 प्रभारी अजय गुप्ता ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 9.30 बजे घटना की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक परिजन उसे अस्पताल लेकर चले गए थे.
अजय गुप्ता ने बताया कि आत्महत्या का कारण जानने के लिए परिजनों से पूछताछ की जा रही है. लेकिन परिजन युवक के मानसिक रूप से बीमार होने के बात कह रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment