Palamu : जिले के रेहला थाना क्षेत्र के बी मोड़ के समीप रविवार की रात तीन अपराधियों ने लूटपाट का विरोध करने पर युवक की गर्दन पर ब्लेड से वार कर उसे घायल कर दिया. घायल युवक की पहचान हैदर नगर थाना क्षेत्र के पंसा निवासी विनय कुमार चंद्रवंशी के रूप में हुई है.
जाने से मना किया तो ब्लेड से किया हमला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विनय अपने रिश्तेदार को मेदिनीनगर स्थित सेवा सदन में भर्ती कराकर लौट रहे थे. तभी रेहला थाना क्षेत्र के बी मोड़ के समीप तीन युवकों ने उनकी कार रोक अपने साथ चलने को कहा.
विनय ने जब विरोध किया तो तीनों युवकों ने गर्दन पर ब्लेड से उन पर हमला कर दिया. इसके बाद विनय को अपने साथ पाटन थाना क्षेत्र के कोरियाडीह ले गए. जहां उन्होंने उसका मोबाइल और कैश छीन लिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि विनय में किन लोगों ने हमला किया.
स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
जब स्थानीय लोगों ने विनय को कार में घायल अवस्था में देखा तो उन्हें मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने विनय की गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment