Medininagar : पलामू जिले के छतरपुर थाना की पुलिस ने एक महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, नौडीहा बाजार निवासी पीड़ित महिला ने छतरपुर थाना में आवेदन देकर क्लिनिक संचालक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. पीड़िता ने थाने में दिए आवेदन में कहा था कि वह अपने बच्चे के साथ ससुराल में रहती है. उसका पति बाहर काम करता है. बच्चे की तबीयत खराब होने पर वह अक्सर उसे हुटुगदाग गांव स्थित संजय कुमार के क्लिनिक में इलाज के लिए ले जाती थी.
पीड़िता के मुताबिक पिछले शुक्रवार को बच्चा बीमार हो गया. वह उसे लेकर इलाज कराने क्लिनिक पहुंची. बच्चे को देखने के बाद संजय कुमार ने कहा कि उसे सर्दी है और मशीन से भाप देना होगा. इसी बहाने वह पीड़िता को बच्चे सहित क्लिनिक के बगल स्थित अपने घर ले गया. आरोप है कि अंदर ले जाकर उसने दरवाजा बंद कर दिया और महिला के साथ दुष्कर्म किया. आरोपी ने इसे किसी को नहीं बताने की धमकी भी दी.
घटना के बाद पीड़िता ने रविवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और एसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी संजय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment