Search

पलामू : विरोध के बाद बेलवाटिका चौक से हटाई गई शराब दुकान, लोगों में खुशी

Medninagar :  बेलवाटिका चौक स्थित शराब दुकान को स्थानीय लोगों के लगातार विरोध के बाद आखिरकार हटा दिया गया. शराब दुकान हटने के बाद इलाके में खुशी का माहौल देखने को मिला. लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी और वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर समेत प्रशासन और मीडिया का धन्यवाद किया. 

 

महिलाएं और सामाजिक संगठन कर रहे थे विरोध 

बता दें कि बेलवाटिका चौक में शराब दुकान खुलने के बाद क्षेत्र की महिलाएं और सामाजिक संगठन के लोग लगातार इसका विरोध कर रहे थे. उनका कहना था कि चौक के बीच शराब दुकान होने से माहौल खराब हो रहा है. वहीं सड़क पर आए दिन असामाजिक तत्वों की भीड़ लगी रहती है.

 

आखिरकार लोगों की कोशिशें रंग लाई

वहीं मोहल्लेवासियों शराब दुकान खुलने के एक दिन पूर्व से ही इसका विरोध कर रहे थे. उनका आरोप था कि दुकानदार ने शराब दुकान के लिए स्टेशन रोड पर लाइसेंस लिया था. लेकिन नियमों को ताक पर रखकर चौक पर ही दुकान खोल दी. इसको लेकर उन्होंने उत्पाद अधीक्षक, डीडीसी, डीसी और वित्त मंत्री तक से शिकायत की थी. आखिरकार उनकी कोशिशें रंग लाई और दुकान को वहां से हटा दिया गया. 

 

विरोध में इनकी प्रमुख सहभागिता

इस विरोध अभियान की अगुवाई वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट की सचिव शर्मिला वर्मा ने की. उनके साथ मंजू चंद्रा, रागिनी वर्मा, कौसर परवीन, सुषमा अग्रवाल, बबलू चावला, गुंजन अग्रवाल, प्रदीप सिंह, लड्डू खान और कई अन्य लोग भी जुड़े रहे. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp