Medininagar : दीपावली बीतने के साथ ही मेदिनीनगर में लोकआस्था का महापर्व छठ की तैयारियां शुरू हो गई हैं. शहर के बाजारों में पूजन सामग्रियों की खरीदारी होने लगी है. युवा समाजसेवी आशीष भारद्वाज ने मेदिनीनगर नगर आयुक्त जावेद हुसैन से मुलाकात कर छठ पर्व को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा. कहा कि छठ आस्था का महापर्व है. इस अवसर पर देश-विदेश में रहने वाले लोग भी अपनी मिट्टी, अपने घर लौटकर व्रत करते हैं. ऐसे में छठ घाटों की स्वच्छता और पवित्रता बनाए रखना जरूरी है.
उन्होंने नगर आयुक्त से मांग की कि नगर निगम क्षेत्र के सभी घाटों कोयल नदी के शाहपुर तट, गिरवर स्कूल तट, अमानत नदी घाट सिंगरा, सूर्य मंदिर घाट, बिस्फुटा घाट व चैनपुर के सभी घाटों की शीघ्र सफाई कराई जाए. उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान बाजारों में भीड़ रहती है. ऐसे में खुले में मांस की बिक्री पूरी तरह बंद होनी चाहिए. ताकि पर्व की पवित्रता बनी रहे.
उन्होंने बताया कि कोयल पुल पुलिस चौकी के समीप बड़ा गड्ढा है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. उन्होंने निगम प्रशासन से इसे तुरंत भरवाने का आग्रह किया है. नगर आयुक्त जावेद हुसैन ने भरोसा दिलाया कि छठ महापर्व को देखते हुए सभी बिंदुओं पर सक्रिय रूप से काम चल रहा है.सभी तैयारियां जल्द पूरी कर ली जाएंगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment