Search

पलामू : मानदेय भुगतान में देरी पर सहायक अध्यापकों का विरोध, एपीओ पर कार्रवाई

Palamu :  दीपावली के अवसर पर मानदेय भुगतान नहीं होने से नाराज सहायक अध्यापकों ने शनिवार को पलामू डीएसई कार्यालय का घेराव किया. अध्यापकों का कहना था कि सरकार ने 16 अक्टूबर तक मानदेय भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था. लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण अब तक भुगतान नहीं हो पाया है.

 

आरोप है कि एपीओ के.के. चांद द्वारा समय पर डाटा अपलोड नहीं कराया गया, जिसके चलते पलामू के सहायक अध्यापकों का मानदेय रुका रह गया. जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) संदीप कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एपीओ के.के. चांद से स्पष्टीकरण मांगा है तथा उनका मानदेय तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है.

 

सहायक अध्यापकों ने कहा कि दीपावली जैसे त्यौहार पर मानदेय नहीं मिलने से उनका त्योहार फीका पड़ गया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि संबंधित एपीओ द्वारा पूर्व में भी उत्तर एवं पत्र अपलोड करने में लापरवाही बरती जाती रही है, जिससे हर माह भुगतान में देरी होती है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp