Palamu : दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस (आतंकवाद निरोधी दस्ता) ने हुसैनाबाद में छापेमारी कर एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की. हालांकि उसके पास से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं होने के कारण पूछताछ के बाद युवक को छोड़ दिया गया.
यह कर्रवाई रांची में संदिग्ध आतंकी असहर दानिश को गिरफ्तार करने के बाद की गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान वकील आलम के 22 वर्षीय पुत्र गुलशेर आलम उर्फ मुन्ना के रूप में हुई है और वह हुसैनाबाद शहरी क्षेत्र के इसलामगंज मोहल्ले का रहने वाला है.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस और झारखंड एटीएस की टीम सूचना के आधार पर हुसैनाबाद पहुंची और छापेमारी कर गुलशेर आलम को हिरासत में लेकर पूछताछ की. गिरफ्तार किए गए असहर दानिश या किसी अन्य आतंकी संगठन से उसके संबंध होने की भी जांच कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment