Search

पलामू : चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, पत्नी-बच्चा घायल

Palamu :  जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में जपला-छतरपुर मुख्य सड़क पर सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी .जबकि उसकी पत्नी और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान स्थानीय निवासी विनोद साव के रूप में हुई है. 

 

घायलों को बेहतर इलाज के लिए एम.एम.सी.एच. रेफर

 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि जपला-छतरपुर मुख्य मार्ग पर उपकार हॉस्पिटल के पास तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक चला रहे विनोद साव की मौके पर ही मौत हो गयी. वे उपकार हॉस्पिटल के समीप के निवासी थे.

 

इस दुर्घटना में विनोद की पत्नी और उनका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें तत्काल हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दोनों को मेदिनीनगर के एम.एम.सी.एच. (मेदनीनगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल) रेफर कर दिया गया है.

 

ऑक्सीजन को लेकर परिजनों ने किया हंगामा

परिजनों ने इलाज में लापरवाही और ऑक्सीजन उपलब्ध न होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. इधर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच में जुट गयी. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp