Palamu : दो दिनों से लापता आठ वर्षीय बच्चे विवेक कुमार का शव बुधवार को एक कुएं से बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार, विवेक लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कुंदरी गांव निवासी राम प्रवेश वर्मा का पुत्र था.
विवेक कुमार सोमवार दोपहर करीब 1 बजे घर के पास खेलते हुए अचानक लापता हो गया था. परिजनों ने सोमवार को काफी खोजबीन की थी. लेकिन उसका पता नहीं चल पाया था. दो दिनों की तलाश के बाद बुधवार को ग्रामीणों ने सात बजे कुएं में शव देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि बच्चे की मौत खेलने के दौरान अनजाने में कुएं में गिर जाने से हुई है. हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment